Bhai Dooj Ka Shubh Muhurat | इस शुभ मुहुर्त में करें अपने भाई को तिलक | Boldsky

2019-10-28 148

The festival of Bhaiya Dooj is celebrated on the second day of Deepawali on Kartik Shukla Dwitiya. Yamraj and Dwitiya date are related to this date, because it is also called Yamdwatiya. On this day, sisters do tilak of their brother. Welcomes him and wishes him a long life. It is believed that the brother who goes to the sister's house on this day and receives food and gets the tilak done, does not die prematurely. Yamraj's secretary Chitragupta is also worshiped on Bhaiya Dooj. This time the festival of Bhaiya Dooj will be celebrated on 29 October.

दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि से यमराज और द्वितिया तिथि का सम्बन्ध होने के कारण इसको यमद्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. उसका स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं. माना जाता है कि जो भाई इस दिन बहन के घर पर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती. भइया दूज के दिन ही यमराज के सचिव चित्रगुप्त जी की भी पूजा होती है. इस बार भइया दूज का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

#Bhaidooj2019 #Shubhmuhurat #Tilak

Videos similaires